प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिर एक बार देश के साथ अपने मन की बात कही थी। यह उनका मन की बात का 86वां एपिसोड था जिसमें उन्होंने देश और दुनिया के मुद्दों को उठाया। इस ऐपिसोड में पीएम ने भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर की बात करते हुए दो विशेष लोगों का जिक्र किया। पीएम ने अपनी बात में तंजानिया के सबसे फेमस भाई-बहन कीली पॉल और नीमा के नाम का जिक्र भी किया। किलेपाल और नीमा दरअसल इन दिनों फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हो रखे हैं इन दोनों की लिप सिंह किंग अब पूरे देश भर में चर्चा का मुद्दा बनी हुई है।
More Stories
ज़िद ,नशा और रफ़्तार का खूनी खेल; वडोदरा हिट एंड रन की पूरी कहानी
जानें कहां स्थित है औरंगज़ेब की कब्र, जिसे हटाने को लेकर छिड़ा नया विवाद
“Another Round” की दीवानगी या खतरनाक लत? वडोदरा हिट एंड रन केस का चौंकाने वाला सच!