प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर है इस दरमियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के छोटाउदयपुर जिले के बोडेली में विविध विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने आज गुजरात का दौरा किया इस दौरान छोटा उदयपुर जिले के बोडेली मैं उनका उत्साह से स्वागत किया गया बड़ी संख्या में आम जनता और बीजेपी के तमाम अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को आदिवासी समाज की कोटी साफा और चांदी का कड़ा पहनाया गया । यहां प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 5206 करोड़ के विविध विकास कार्यों का खाद मुहूर्त और लोकार्पण किया। साथ ही मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस अंतर्गत रुपए 4505 करोड़ के विधिक शैक्षणिक विकास कार्यों की भेंट यहां के लोगों को दी जाएगी। इस मौके पर 7500 गांव में 20 लाख लाभार्थियों के लिए विलेज वाई-फाई की सुविधाओं का लोकार्पण किया गया। जिस पर 60 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। शहरी विकास, विज्ञान और टेक्नोलॉजी, जल विभाग आदि के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया गया। दाहोद में 23 करोड़ के खर्चे से नवोदय विद्यालय तथा 10 करोड़ के खर्चे से एफएम रेडियो स्टूडियो का लोकार्पण किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने छोटा उदयपुर जिला के बोडेली तालुका में स्थित कवांट के लोगों को भी विकास की भेंट दी गई 79.52 करोड़ के खर्चे से तैयार होने वाली कवांट जूथ योजना तथा संलग्न फळिया कनेक्टिविटी का खाद मुहूर्त किया गया।जिससे कवांट के 25 गांव के 41 हज़ार लोगों को पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल