लोकसभा चुनाव 2024 के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को राजस्थान के दौसा शहर में अपना पहला रोड शो किया। वहां लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। साथ ही शो के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात दिखे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथों में भाजपा का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ अपने हाथों में लिए उसे हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नजर आए।
वहां मौजूद लोगों ने पीएम पर फूल बरसाए तो मोदी ने ख़ुशी से हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। मोदी के साथ ओपन जीप में सवार राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने फ्लाइंग किस दिया। रोड शो के दौरान पीएम ने भीड़ में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा को बुलाया और जीप में साथ खड़ा किया।
दौसा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट का दूसरा गढ़ माना जाता है। ऐसे में दौसा में पीएम मोदी के रोड शो से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ। साथ ही पीएम मोदी ने रोड-शो से एक बड़े वोट बैंक को संदेश भी दिया। साथ ही उन्हनें लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान के बाड़मेर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया।
More Stories
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने खुद पर क्यों बरसाए कोडे, DMK सरकार गिरने तक खाई नंगे पैर चलने की कसम
Numerology: 2025 अंक 9 का वर्ष, मूलांक से जाने कैसे चमकेंगे आपकी किस्मत के सितारे
डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म, दिग्गज अभिनेता का दमदार प्रदर्शन