CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Thursday, January 16   1:50:39

गुजरात के वडनगर में ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ ने पीएम मोदी के बचपन के स्कूल का कायाकल्प किया, अमित शाह ने ‘प्रेरणा स्कूल’ का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी के गृहनगर वडनगर में शिक्षा और खेल को नई दिशा देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ‘प्रेरणा स्कूल’ का उद्घाटन किया। यह वही स्कूल है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा 1962 से 1967 तक पूरी की थी। जीर्णोद्वार के बाद यह स्कूल आज एक हेरिटेज स्थल और प्रेरणा केंद्र के रूप में देशभर के छात्रों के लिए आदर्श बन चुका है।

इतिहास से जुड़ती ‘प्रेरणा’

वड़ोदरा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ द्वारा 1888 में स्थापित यह स्कूल न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा का केंद्र रहा है, बल्कि अब यह भारत की शिक्षा और संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख स्थल बन गया है। मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इस स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की दिशा में अहम पहल की थी। अब यह स्कूल केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि प्राचीन भारतीय ज्ञान, आधुनिक तकनीक, और खेलों का संगम बन गया है।

‘प्रेरणा’ प्रोग्राम: देशभर के छात्रों के लिए अनूठा अवसर

जून 2023 में शुरू किए गए ‘प्रेरणा’ प्रोग्राम के तहत हर महीने देश के 20 छात्र, कक्षा 9 से 12 तक, इस स्कूल में सात दिन का शैक्षिक दौरा करते हैं। अब तक 410 जिलों के 820 छात्र यहां का दौरा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में छात्रों को आत्मसम्मान, देशभक्ति, सेवा-भाव, और समर्पण जैसे मूल्यों के साथ-साथ 3डी प्रिंटिंग, ड्रोन, और वीएफएक्स जैसी आधुनिक तकनीकों से भी अवगत कराया जाता है।

खेलों में नए आयाम: ओलंपिक स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

वडनगर में 33.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी अमित शाह ने किया। इस आधुनिक कॉम्प्लेक्स में आउटडोर और इनडोर खेल सुविधाओं के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए 200 बिस्तरों की क्षमता वाला स्पोर्ट्स हॉस्टल भी शामिल है। इसमें बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, और फुटबॉल जैसे खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। यह कॉम्प्लेक्स न केवल गुजरात, बल्कि पूरे देश के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

यह पहल न केवल वडनगर के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी, बल्कि शिक्षा और खेल के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। यह देखकर गर्व होता है कि एक स्कूल, जहां देश का प्रधानमंत्री पढ़ा, अब नई पीढ़ी को आधुनिक और सांस्कृतिक शिक्षा से सशक्त कर रहा है। ऐसे कार्यक्रम देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू किए जाने चाहिए, ताकि शिक्षा और खेल को समान रूप से बढ़ावा मिल सके।
प्रधानमंत्री मोदी का गृहनगर वडनगर आज शिक्षा और खेल की दृष्टि से एक आदर्श केंद्र बन चुका है। प्रेरणा स्कूल और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की ये परियोजनाएं देशभर के छात्रों और खिलाड़ियों को नई दिशा और अवसर प्रदान करेंगी। वडनगर का यह विकास मॉडल देश के अन्य हिस्सों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है।