गुजरात के वडोदरा में गणेश चतुर्थी की तैयारिया जोरो शोरो पर है, वही आज श्रीजी की सवारी का आयोजन किया गया है, जिसके चलते बड़ोदरा के कुछ मार्ग बंद किए गए।
आज वडोदरा में 2:00 बजे से श्री जी की सवारी के चलते कुछ मार्गो को बंद किया गया वही, कुछ मार्गो पर नो पार्किंग जोन घोषित किया गया।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा डांडिया बाजार चार रस्ता से लेकर फायर ब्रिगेड चार रस्ता, मार्केट चार रस्ता से वीर भगत सिंह चौक तरफ जाता हुआ रास्ता, वीर भगत सिंह चौक से लाल कोर्ट तरफ का मार्ग, सागर होटल से सूरसागर तक का रास्ता, कुशल चंद्र कन्या विद्यालय तीन रास्ते से सूरसागर , फायर ब्रिगेड चार रास्ते से लाल कोर्ट तीन रस्ता और महारानी कन्या विद्यालय तरफ जाता हुआ रास्ता बंद किया गया है और इन रास्तों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी दिया गया है।
इसी के साथ डांडिया बाजार चार रस्ता से फायर ब्रिगेड चार रस्ता, म्यूजिक कॉलेज रोड ,लालकोट तीन रस्ता, वीर भगत सिंह चौक ,पद्मावती त्रिकोण, प्रताप सिनेमा तीन रस्ता और महारानी कन्या विद्यालय तीन रस्ता इन मार्गों पर दोनों तरफ नो पार्किंग जोन का ऐलान किया गया है। शिवजी की सवारी का कार्यक्रम 4:00 बजे शुरू किया जाएगा उससे 2 घंटे पहले यानी 2:00 बजे बाद से इन मार्गों को बंद कर दिया गया है।

More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा