06-07-2023, Thursday
चंडीगढ़ में SAD कोर कमेटी की मीटिंग
केंद्र में सुखबीर या हरसिमरत बनेंगे मंत्री
पंजाब में करीब 2 साल बाद अकाली दल और भाजपा के बीच फ़िरसे गठबंधन हो सकता है। इसके पूरे आसार बने हुए हैं।सूत्रों के मुताबिक SAD प्रधान सुखबीर बादल और भाजपा हाईकमान के बीच चर्चा हो चुकी है। जिसमें लोकसभा और विधानसभा सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर भी सहमति बन चुकी है।
इस पर पार्टी की मंजूरी लेने के लिए सुखबीर बादल ने चंडीगढ़ में कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई। आज उन्होंने जिला प्रधानों और विधानसभा क्षेत्र के इंचार्जों की मीटिंग भी बुलाई है।
गठबंधन हुआ तो फिर सुखबीर बादल या उनकी सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल में से कोई एक केंद्र की NDA सरकार में फिर मंत्री बनेगा।
हरसिमरत ने गठबंधन तोड़ने के कुछ दिन बाद केंद्र में फूड प्रोसेसिंग मंत्री का पद छोड़ दिया था। उनके ही पुराने मंत्रालय के साथ मंत्री बनने के ज्यादा चांसेज हैं।
सुखबीर केंद्र में शामिल हुए तो उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। केंद्र सरकार में जल्द कैबिनेट फेरबदल के आसार हैं, उसी में यह फैसला भी हो सकता है।
More Stories
शिनोर तालुका पंचायत में भाजपा की जीत: अविश्वास प्रस्ताव की वापसी से खत्म हुआ असंतोष
तीन राज्यों के चुनाव में BJP अपना सकती है ये खास रणनीति, PM ने की अपील
बांग्लादेश में आरक्षण की जंग शेख हसीना भी देखकर हुई दंग!