30 March 2022
चुनाव में किया गया वादा पुरा करेंगे प्रमोस सावंती!!!
गोवा में नवगठित भाजपा सरकार ने साल में तीन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला किया है। सोमवार को सीएम प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह निर्णय किया गया। भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में यह वादा किया था।
सीएम सावंत ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी। मंत्रिमंडल की बैठक में सावंत के अलावा उनके आठ मंत्रिमंडलीय सहयोगी शरीक हुए। सावंत ने कहा कि भाजपा के वादे के अनुरूप नए वित्तीय वर्ष से तीन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान किए जाएंगे।
पिछले माह हुए गोवा विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भाजपा ने वादा किया था कि यदि वह फिर सत्ता में आई तो हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। सावंत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि लौह अयस्क खदानों से खनन फिर आरंभ करना व रोजगार पैदा करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
More Stories
नवरात्रि में मीट शॉप बंद करने की मांग; आस्था बनाम आजीविका का मुद्दा
संसद में Raghav Chaddha का गरजता बयान: ‘टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया से भी बदतर!’
राहुल गांधी की ये फोटो क्यों हो रही वायरल? कौन है ये लड़की, जानिए पूरा सच!