16 Feb. Vadodara: साल 2020 में आई महामारी ने सभी की हालत पतली करदी थी। आम जनता ही नहीं बल्कि कोरोना कि महामारी तो फिल्म स्टार्स पर भी भारी पड़ी है। कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया, तो किसी को बरसों पुराणी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा, तो वहीं कारोबारियों के धंदे भी ठप्प हो गए। जहाँ सभी के जीवन और कारोबार में परेशानी आयी वहां फ़िल्मी दुनिया और फिल्म स्टार्स को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे जो खबर उठ कर सामने आयी है वो बाहुबली से जुडी हुई। दरहसल लॉकडाउन में फिल्म इंडस्ट्री को भरी नुक्सान हुआ है जिसके चलते साउथ के सुपरस्टार प्रभास की खुद की प्रोडक्शन कंपनी को भी घाटे का सामना करना पड़ा। जिसके कारण प्रभास के करीब 1000 करोड़ रूपए के कर्ज़े में डूब गए हैं।
प्रभास साउथ के स्टार हैं लेकिन बॉलीवुड में भी काफी नाम कमा चुकें हैं। यूँ तो उनके चाहक साउथ की फिल्में पसंद करते हैं लेकिन जब साउथ की मशहूर फिल्म बाहुबली से बॉलीवुड में एक अलग ही लेवल पर पहचान मिली। और फिर क्या था बॉलीवुड में भी प्रभास का नाम हो गया। बाहुबली के बाद साहो में श्रद्धा कपूर के साथ काम किया और अब अपने दर्शकों के लिए आदिपुरुष लेकर आ रहे हैं।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार