23-06-2023, Friday
हिंदुत्व के साथ समझौता करने वालों को शिवाजी माफ नहीं करेंगे : दीपक केसरकर
मुंबई के माहिम इलाके में उद्धव ठाकरे और बहुजन समाज अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर के पोस्टर औरंगजेब के साथ लगाए गए हैं।
होर्डिंग पर मराठी में लिखा है- ‘प्रकाश आंबेडकर औरंगजेब की धुन पर नाच रहे हैं और उद्धव ठाकरे इसका समर्थन कर रहे हैं।’
दरअसल, उद्धव गुट के सहयोगी प्रकाश आंबेडकर ने शनिवार को संभाजीनगर में औरंगजेब की मजार पर फूल चढ़ाए थे।
इन पोस्टर्स को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि औरंगजेब के लिए उद्धव का नया लगाव देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुत्व के साथ समझौता कर रहे हैं, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज कभी माफ नहीं करेंगे।

More Stories
हल्दी के रंग में रंगा महाराष्ट्र, भक्ति की बौछार
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित
नए साल के जश्न के बीच महाराष्ट्र में बवाल, जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव, वाहनों में आगजनी