23-06-2023, Friday
हिंदुत्व के साथ समझौता करने वालों को शिवाजी माफ नहीं करेंगे : दीपक केसरकर
मुंबई के माहिम इलाके में उद्धव ठाकरे और बहुजन समाज अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर के पोस्टर औरंगजेब के साथ लगाए गए हैं।
होर्डिंग पर मराठी में लिखा है- ‘प्रकाश आंबेडकर औरंगजेब की धुन पर नाच रहे हैं और उद्धव ठाकरे इसका समर्थन कर रहे हैं।’
दरअसल, उद्धव गुट के सहयोगी प्रकाश आंबेडकर ने शनिवार को संभाजीनगर में औरंगजेब की मजार पर फूल चढ़ाए थे।
इन पोस्टर्स को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि औरंगजेब के लिए उद्धव का नया लगाव देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुत्व के साथ समझौता कर रहे हैं, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज कभी माफ नहीं करेंगे।
More Stories
महाराष्ट्र में सत्ता समीकरण: मुख्यमंत्री पद से ज्यादा इस पद पर शिंदे की नजर
शिंदे ने फिर रखा भाजपा की दुखती रग पर हाथ! शाह से इन पदों के लिए कर दी सौदेबाजी
Maharashtra Elections 2024: ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन? फडणवीस, शिंदे या पवार?