लंबे गैप के बाद बॉलीवुड क्वीन शिल्पा शेट्टी फिर से बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रही हैं। एक्ट्रेस ने नई फिल्म ‘सुखी’ का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। जिसके बाद उनके फेंस उनकी नई फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार में लग गए हैं।
दरअसल एयलिफ्ट, शेरनी, छेरी और जलसा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने अब ‘सुखी’ के साथ वेल्कम बैक कर रही है। अब शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी देशभर में तहलका मचाने के लिए तैयार है। यह फिल्म सोनल जोशी की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है। यह भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म है। इसमें कुशा कपिला, दिलनाज ईरानी, पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित भी नजर आएंगे।
शिल्पा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्टर रिलीज
शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सुखी’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर बीते दिन रिलीज कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने खुद अपनी नई फिल्म को पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, “ये कहानी है मेरी, आपकी, हम सबकी। मिलिए आपकी ही जैसी सुखप्रीत कालरा यानी #सुखी से और आइए मेरी दुनिया में, 22 सितंबर, सिर्फ सिनेमाघरों में।”
फिल्म में ड्रामा, ईमोशन का तड़का
यह पोस्ट देख कर लग रहा है कि यह एक ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें भर भर कर ईमोशन और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें कि इस फिल्म में शिल्पा सेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही इसमें बॉलीवुड के और भी बड़े-बड़े कलाकार सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सुखी’ सिनेमाघरों में 22 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की कहानी
‘सुखी’ 38 साल की पंजाबी हाउसवाइफ सुखप्रीत यानी सुखी कालरा और उसके दोस्तों पर आधारित है। जो 20 साल बाद अपने स्कूल के रीयूनियन पर दिल्ली जाते हैं। ढेर सारे अनुभवों और भावनाओं से गुजरते हुए और अपने जीवन के सबसे कठिन परिवर्तन करते हुए एक पत्नी और मां होने के बाद फिर से एक महिला बनने तक सुखी एक 17 साल की लड़की बनकर दोबारा से जिंदगी का मजा उठाती हैष
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार