आज एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। आज दिल्ली में BCCI की मेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग है।
चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर के नेतृत्व में होने वाली इस मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड शामिल होंगे। इसमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस और उनका टीम में सिलेक्शन अहम मुद्दा है।
भारतीय टीम फिलहाल टी-20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड में है। इस टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। बुमराह को एशिया कप के लिए टीम का उपकप्तना बनाने की संभावना जताई जा रही है।
एशिया कप के लिए भारत के संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन।
एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में होगा। फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप के बाद अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसलिए एशिया कप की टीम का चयन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

More Stories
Mostbet Güncel Giriş”
Pinup Kazino Rəsmi Saytı
تنزيل 1xbet => جميع إصدارات 1xbet V 1116560 تطبيقات المراهنات + مكافأة مجانية”