बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की एडल्ट फिल्म मामले में अपनी बात रखी हैl पूनम पांडे ने बताया की ‘मुझे धमकी दी गई और मुझसे जबरन कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गयाl इसमें लिखा था, ‘मुझे शूट करना होगा, एक्सपोज करना होगा और मुझे किसी खास प्रकार से दिखना होगा जो कि उनकी मांग के अनुसार होगा, अन्यथा वह मेरी व्यक्तिगत चीजें लीक कर देंगेl’पूनम पांडे ने यह भी कहा, ‘जब मैं कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के फेवर में नहीं थी और कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट करना चाहती थी तो उन्होंने मेरा व्यक्तिगत मोबाइल नंबर इस मैसेज के साथ लीक कर दिया, ‘मुझे अभी फोन करेंl मैं आपके लिए कपड़े उतार दूंगीl’ मुझे याद हैl इसके बाद मुझे कई फोन आए, वह भी हजारों की संख्या में जो कि गलत समय पर आए थे और मुझसे अनचाही डिमांड कर रहे थेl लोगों ने मुझे अश्लील फोटो भेजनी शुरू कीl मैंने अपना घर भी छोड़ दिया था कि कुछ अनहोनी ना हो जाएl
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग