राहुल गांधी के एक्स पर किए गए एक पोस्ट ने फिर एक बार सियासी गलियारों में भूचाल पैदा कर दिया है।
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरोट (ED) रेड की प्लानिंग हो रही है। राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात 1:52 बजे X पर की गई एक पोस्ट में यह दावा किया।
उन्होंने लिखा की टू-इन-1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है। मैं ED अधिकारियों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।
राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देर रात एक पोस्ट में अपने खिलाफ ED रेड को लेकर यह दावा किया।दरअसल राहुल गांधी ने 29 जुलाई को संसद सत्र के दौरान बजट 2024-25 पर लोकसभा में भाषण दिया था। इसी दौरान उन्होंने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की। उसके बाद से ही सियासी गलियारों में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल