CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Saturday, March 15   2:12:19
kanhaiya kumar

कन्हैया कुमार को सरेआम थप्पड़ मारने के बाद गरमाई राजनीति, BJP सांसद की भूमिका का आरोप, देखें वायरल Video

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन के तहत कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से पूर्व JNUSU छात्र नेता कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह उस्मानपुर इलाके में प्रचार करने गये थे, इसी बीच एक शख्स कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने उनके पास पहुंचा और माला पहनाने के बाद उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरे मामले के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कन्हैया कुमार के पास आता है और पहले उन्हें माला पहनाता है और फिर अचानक से कन्हैया कुमार को थप्पड़ मार देता है। घटना का वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे घटना पहले से ही प्लानिंग की गई हों।

https://x.com/erbmjha/status/1791491122717426053

बीजेपी सांसद पर आरोप…

इस मामले में कन्हैया कुमार के कार्यालय द्वारा भाजपा सांसद मनोज तिवारी को दोषी ठहराया गया है। कन्‍हैया कुमार के कार्यालय की ओर से कहा गया कि कन्‍हैया को मिल रहे भारी समर्थन से परेशान होकर मनोज तिवारी अपने साथी गुंडों को कन्‍हैया पर हमला कराने के लिए भेज रहे हैं और जनता इसका जवाब देगी।

भीड़ ने की शख्स की पिटाई

कन्‍हैया कुमार को अचानक पड़े तमाचे से कन्‍हैया के समर्थक वहां सक्रिय हो गए और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कन्‍हैया के समर्थक तमाचा मारने वाले को बुरी तरह धोते नजर आ रहे हैं।

https://x.com/kamaalrkhan/status/1791558422904680472

पिटाई वाली शख्स ने कन्हैंया कुमार पर लगाए देश तोड़ने के आरोप

वहीं वायरल वीडियों में जिस शख्स की भीड़ ने पिताई की उसका एक और वीडियो सामने आया है। उसका कहना है कि”कन्हैया से इसलिए नाराज़ था क्योंकि उसने भारत विरोधी नारे लगाए थे और भारतीय सेना को बलात्कारी कहा था”

https://x.com/Sudanshutrivedi/status/1791651341070123315