29-09-2023
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के नेता और उनके वकील शेख मरवत और नवाज शरीफ की पार्टी PML-N के सांसद अफनान उल्ला के बीच न्यूज चैनल पर लाइव शो के दौरान हाथापाई हो गई। दोनों ही यहां डिबेट में शिरकत कर रहे थे।डिबेट के दौरान करप्शन के मुद्दे पर दोनों में बहस हो गई। शेख मरबत अचानक सीट से उठे और बाजू में बैठे अफनान पर टूट पड़े। इस दौरान शो के होस्ट जावेद चौधरी सिर्फ दोनों से मारपीट न करने की गुजारिश करते रहे।
हालात, इस कदर बिगड़ गए कि स्टूडियो में लगा स्टिल कैमरा इसे रिकॉर्ड भी नहीं कर पाया, क्योंकि दोनों नेता लड़ते-लड़ते स्टूडियो के कोने तक पहुंच गए थे और वहां तक कैमरे की पहुंच नहीं थी।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता