दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करने पर सवाल उठाए।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को कहा कि CAG को आयुष्मान भारत योजना में काफी गड़बड़ियां मिली हैं। दिल्ली सरकार की योजना के तहत दिल्ली के हर शख्स को मुफ्त इलाज मिलता है। पांच रुपए की गोली हो या करोड़ों का इलाज हो, यह पूरा मुफ्त रहता है। PM को दिल्ली की योजना देशभर में लागू करनी चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि अगर PM कहेंगे तो इसका लाभ उठाने वाले लाखों लोगों के नाम मैं उनको भेज दूंगा
दरअसल, PM मोदी ने मंगलवार को आयुष्मान भारत की योजना का विस्तार देते हुए 70 साल से अधिक उम्र वालों के लिए 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की थी।
इस दौरान PM ने कहा था कि उन्हें अफसोस है कि इस योजना में दिल्ली और बंगाल शामिल नहीं है, क्योंकि दोनों राज्यों की सरकारों ने इसे मंजूरी नहीं दी। उधर, भाजपा ने दिल्ली में आयुष्मान लागू नहीं करने के AAP सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल कराई है। इसकी जानकारी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बुधवार को दी।

More Stories
भारत-पाक तनाव और फेड पॉलिसी से सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, रुपया भी कमजोर
‘आज ही होगी स्ट्राइक’ से ‘चुन-चुन कर बदला’: PM मोदी के 5 इशारे, ऑपरेशन सिंदूर की कहानी
Operation Sindoor के बाद PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- देश के लिए गर्व का क्षण