क्या आप इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर राजनीतिक कंटेंट से परेशान हो गए हैं? यदि हां तो मेटा आपके लिए एक नया अपडेट लेकर आया है, जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे। इस नए अपडेट के जरिए अब आप इस प्लेटफार्म पर दिखने वाले राजनीतिक कंटेंट को कंट्रोल कर पाएंगे। यह निर्णय मेटा द्वारा लिया गया है क्योंकि ये अपने हर यूजर्स की पसंद का ख्याल रखता है।
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी के अनुसार, मेटा अब इंस्टाग्राम या थ्रेड्स पर यूजर्स को किसी भी राजनीतिक कंटेंट को सजेशन में नहीं दिखाएगी।’
उन्होंने कहा है कि यूजर्स अभी भी पहले के समान ही उन अकाउंट्स से राजनीतिक कंटेंट देख सकेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं।
हालांकि, ऐप्स अब ऐसे राजनीतिक पोस्ट को सक्रिय रूप से बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाएंगी।
यदि आप सरकारी नीतियों, चुनाव या सामाजिक मुद्दों से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए अलग से ऑप्शन दिया जाएगा। आप एक्सप्लोर और रील्स जैसे अनुभागों में सुझाई गए राजनीतिक कंटेंट देखने के लिए अपनी सेटिंग्स बदल सकते हैं। यह उन अकॉउंस से पोस्ट किए गए कंटेंट को प्रभावित नहीं करेगा जिन्हें यूजर्स फ़ॉलो करते हैं। इस पहल का उद्देश्य मेटा के मंच को विवादास्पद समाचारों और राजनीति से दूर रखना है।
गौरतलब है कि इन सभी जगहों पर राजनीतिक कंटेंट देखा जाता है और अब कंपनी चाहती है कि उनके प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक कंटेंट न दिखे. तो कंपनी इस दिशा में सफल होगी या नहीं।
More Stories
गोविंदा के दामाद को IPL 2025 नीलामी में झटका, शाहरुख खान की टीम से भी टूटा नाता
IPL 2025 Auction: स्विंग का बादशाह बना सबसे महंगा खिलाड़ी, दिग्गजों के नाम रहे अनसोल्ड
हलधर नाग: जिन्होंने तीसरी के बाद छोड़ी पढ़ाई उनकी कविताओं पर हो रही PHD, अमर विरासत की कहानी