गुजरात के वडोदरा के गैंगरेप मामले की पीड़िता का गुम मोबाइल फोन पुलिस विश्वामित्री नदी में ढूंढ रही है।
गुजरात के वड़ोदरा में नवरात्र के दूसरे दिन भायली में नाबालिक पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, इस मामले के सभी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। इन आरोपियों ने पीड़िता का फोन भी ले लिया था और वडसर ब्रिज से विश्वामित्री नदी में फेंक दिया था, जिसकी तलाश फिलहाल पुलिस कर रही है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा आरोपियों के दिखाए गए लोकेशन पर अंडरवाटर कैमरा डालकर मोबाइल ढूंढा जा रहा है ताकि एक महत्वपूर्ण सबूत प्राप्त किया जा सके। दो दिनों पहले पुलिस को मामले में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली थी और अब आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है।
आरोपियों के खिलाफ वडोदरा के लोगों में आक्रोश देखने मिल रहा है और कल कोर्ट में जब आरोपियों को पेश किया गया तब वकीलों ने उनके साथ मारपीट भी की थी। इसी बीच वडोदरा पुलिस मामले के हर सबूत को जुटाने में लगी हुई है।जिसके तहत फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा अंडरवाटर कैमरे की सहायता से बोट के जरिए मोबाइल ढूंढा जा रहा है।
More Stories
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत
Birsa Munda Jayanti 2024 : आधुनिक भारत के वनवासी हीरो ‘बिरसा मुंडा’
वड़ोदरा में देव दिवाली पर भगवान नरसिंहजी की 288वीं भव्य शोभायात्रा: पूजा-अर्चना का अनोखा उत्सव