24-03-2023, Friday
गुजरात राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने आज गुजरात के उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ 2 घंटे की बैठक की और इस बैठक के बाद अचानक राज्य की जेलों में छापेमारी का निर्णय लिया गया। निर्णय के साथ ही उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस कर्मचारी राज्य की सभी बड़ी जेलों में छापेमारी के लिए पहुंचे। जिसमें साबरमती सेंट्रल जेल,वडोदरा सेंट्रल जेल,राजकोट ,जूनागढ़,मेहसाणा, पोरबंदर,जामनगर की जेलों में पुलिस की जांच चल रही है। दरअसल साबरमती सेंट्रल जेल में बंद अतीक अहमद हाई सिक्योरिटी जोन में था और उसके बावजूद उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया है।व्हाट्सएप कॉल से बात किए जाने के बाद 2005 में हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या हुई होने के आईबी के इनपुट के आधार पर इस छापेमारी को अंजाम दिया होने की खबर सामने आ रही है।
गुजरात की जेलों में हो रही अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हर्ष संघवी द्वारा इस अभियान को चलाया गया होने की जानकारी फिलहाल मिल रही है।गुजरात की वडोदरा सेंट्रल जेल पर भी पिछले 1 घंटे से कार्रवाई चल रही है। मुख्य गेट पर आवाजाही बंद कर दी गई है,100 जितने पुलिस कर्मी और स्टाफ जेल के अंदर है जिसमें महिला पुलिस कर्मचारी भी शामिल है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल