वाराणसी से नरेंद्र मोदी 1,52,513 मतों की लीड से जीते हैं।
पिछली दो लोकसभा टर्म में ज्वलंत जीत हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत इस बार फीकी रही।वे 5 लाख की लीड का लक्ष्य पार नहीं कर पाए।उनके विरोध में कांग्रेस ने अजय राय को उतारा था।आज मतगणना के शुरुआती राउंड में मोदी पीछे चल रहे थे,और अजय राय आगे।इससे कांग्रेस में भारी उत्साह भर गया था।लेकिन बाकी के राउंड में स्थितियां पलटी और मोदी जीत की ओर अग्रसर होने लगे। परिणाम नरेंद्र मोदी के पक्ष में रहा।
लेकिन महज 1,52,513 मतों की लीड से वे जीते।उनकी जीत पर जहां समर्थकों में खुशी थी, वही कम लीड के कारण दुख भी था। वर्ष 2014 और 2019 में भाजपा का दबदबा रहा था। और भारी मत से भाजपा की ज्वलंत जीत हुई थी। वर्ष 2019 में 5 लाख की लीड तक वे नहीं पहुंचे लेकिन 4 लाख 75000 की लीड से जीते थे ।2014 में भी वे भारी बहुमत से जीते थे। 2019 में भाजपा की 303 बैठकों पर जीत हुई थी।इस बार 400 पार का नारा पूरा नहीं हो पाया है।INDIA गठबंधन ने इस बार कांटे की टक्कर दी है,कई जगह गठबंधन ने सीटें झटकी है,और इस बार कमल कुम्हलाया रहा।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे