एक ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर से कांग्रेस की सरकार बनने के दावे कर रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस दावे को झुठला दिया है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचार का कल गुरुवार को अंतिम दिन है। राज्य की 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को राजस्थान के सागवाड़ा में कहा कि मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि राज्य में अब कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी।
उन्होंने कहा, ‘आपका कमल के अलावा किसी और को दिया गया वोट भी कांग्रेस की झोली में जाएगा। ये जो दूसरे लोग खड़े हैं, वो उनकी योजना से खड़े हैं। पिछली बार भी पाप कर वो आपकी आंखों में धूल झोंक गए, इस बार नया नाम लेकर कर रहे हैं। कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो।’
मोदी ने कहा की ‘कांग्रेस के लोग होर्डिंग में दलित नेता खड़गे की फोटो नहीं लगाते।’
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत