25-05-22
PM मोदी का दो दिन का जापान दौरा खत्म हो गया है। आखिरी दिन क्वॉड की मीटिंग में इसके चारों सदस्य देशों ने चीन को साफ मैसेज दिया कि उनके क्षेत्रों में किसी भी तरह का दखल या उकसाने वाली कोशिश का विरोध किया जाएगा। समिट के अलावा PM मोदी ने अलग से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के PM फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज से मीटिंग की।
जापान में क्वाड (QUAD) समिट में US, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के दौरान भारत के काम और वैक्सीन को सराहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर PM मोदी के काम की तारीफ की। बाइडेन ने महामारी से निपटने में चीन और भारत की तुलना करते हुए चीन को फेल करार दिया। उन्होंने कहा कि बड़ी आबादी के बावजूद भारत ने कोरोना पर लोकतांत्रिक तरीके से काबू पाया है।
क्वाड लीडर्स – PM नरेंद्र मोदी, जापान के PM फुमियो किशिदा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज ने आज क्वाड समिट के बाद एक संयुक्त बयान भी जारी किया। इसमें म्यांमार में बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए वहां तुरंत लोकतंत्र स्थापित करने की बात कही गई है। साथ ही ASEAN के फाइव पाॅइंट समझौते को लागू करने की बात कही गई है। चारों देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि अगले साल होने वाला क्वाड समिट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।
समिट के बाद मंगलवार शाम प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए रवाना हो गए।
More Stories
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट