Budget 2024: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस बीच विपक्ष नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले समेत कई मुद्दे उठाने की तैयारी में है। कल संसद में बजट पेश होना है। इससे पहले आज (22 जुलाई) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी।
संसद में पेश किया जाएगा एक अहम बिल
आज से शुरू हुआ संसद सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं। इस दौरान सरकार द्वारा 6 विधेयक पेश किये जाने की उम्मीद है। इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक और जम्मू-कश्मीर के बजट को संसद की मंजूरी भी शामिल है। बिल पेश होने के दौरान विपक्ष का हंगामा हो सकता है।
40 करोड़ देशवासियों की आवाज को दबाने का प्रयास
विपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नई संसद के गठन होने के बाद जो पहला सत्र था, 140 करोड़ देशवासियों ने बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का आदेश किया उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ। 2.5 घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने का लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई स्थान नहीं हो सकता। इसका कोई पश्चाताप तक नहीं है।”
हमारा लक्ष्य सरकार की गारंटी को हकीकत बनाना है: पीएम मोदी
बजट सत्र से पहले संसद परिसर के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सरकार की गारंटी को हकीकत बनाना है. सभी राजनीतिक दलों से मेरी अपील है कि वे पार्टी के लिए नहीं बल्कि देश के लिए काम करें और संसद के दोनों सदनों को अच्छे से चलाने के लिए मिलकर काम करें।
More Stories
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने खुद पर क्यों बरसाए कोडे, DMK सरकार गिरने तक खाई नंगे पैर चलने की कसम
Numerology: 2025 अंक 9 का वर्ष, मूलांक से जाने कैसे चमकेंगे आपकी किस्मत के सितारे
डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म, दिग्गज अभिनेता का दमदार प्रदर्शन