कोविड मैनेजमेंट पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र और राज्यों को एक टीम के रूप में मिलकर काम करने और महामारी से निपटने के लिए राजनीति से ऊपर उठने का आह्वान किया। PM ने कहा कि कोविड से लड़ाई एक कठिन चुनाैती है और सभी दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर साथ मिलकर इससे लड़ना चाहिए। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में हेल्थ सेक्रेटरी ने टीकाकरण पर एक प्रजेंटशन दिया और मौजूदा स्थिति के बारे में विपक्षी दलों को जानकारी दी। इस बैठक में कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों ने हिस्सा नहीं लिया।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में