CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Monday, May 5   10:27:17

PM Modi करेंगे कई शैक्षणिक संस्थानों का उद्घाटन, शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने की पहल

19-02-2024

“पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।”

यह टैगलाइन सबको याद ही है। अभी तक भारत इस टैगलाइन की ओर थोड़ा कम ध्यान दे रहा था। लेकिन हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक घोषणा की है, जिसमें देश भर में शिक्षा और कौशल के बुनियादी ढांचे को उन्नत और विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।

कल प्रधानमंत्री 13 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें IIT, IIM और केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं। वह देश में उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई कदम उठा रहे हैं। जिसके तहत देशभर में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है। इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है।

जिन परियोजनाएं को कल पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करने जा रहें हैं उनमें IIT भिलाई, IIT तिरूपति, IIT जम्मू, IIITDM कांचीपुरम का स्थायी परिसर शामिल हैं। इसके अलावा, वह कानपुर में एडवांस्ड टेक्नोलोजी पर एक लीडिंग स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स (IIS) का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर ‘देवप्रयाग (उत्तराखंड)’ और ‘अगरतला (त्रिपुरा)’ का भी उद्घाटन करेंगे।

आपको बता दें कि IIM जम्मू, IIM बोधगया और IIM विशाखापटनम का भी उद्घाटन होगा। यही नहीं, देशभर में केंद्रीय विद्यालय (KV) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (NV) के भवनों का भी उद्घाटन करेंगे।