लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान में सबसे हॉट सीट वाराणसी में वोटिंग होना है। इसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पिछले 10 सालों से सांसद हैं। वाराणसी में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। इसी बीच पीएम लगातार न्यूज चैनलों के साथ इंटरव्यू कर रहे हैं। जिसमें वे कई मामलों में जनता को अपने द्वारा किए गए कार्यों का बखान कर रहे हैं।
इसी बीच न्यूज चैनल आजतक में एक इंटरव्यू लिया गया। जिसमें पीएम ने रमजान के महीने में गाजा में बमबारी रुकवाने वाली बात कही। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष द्वारा मुसलमानों को लेकर उनके खिलाफ बयान पर भी जवाब दिया।
पीएम ने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ” मैंने अभी गाजा में…रमजान का महीना था…मैंने अपने विशेष दूत को इजरायल भेजा। मैंने उनसे कहा था कि आप इजरायल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सबसे मिलिए और उन्हें समझाइए कि कम से कम रमजान में गाजा में बमबारी न करें और उन्होंने पालन करने का भरपूर प्रयास किया। यहां तो आप मुझे मुसलमानों को लेकर घेर लेते हैं, लेकिन मोदी गाजा में रमजान के महीने में बमबारी…, लेकिन मैं इसकी पब्लिसिटी नहीं करता क्योंकि इसके लिए कइयों ने प्रयास किए होंगे, लेकिन मैंने भी प्रयास किया, भारत ने भी किया। मेरा आज भी फिलिस्तीन के साथ उतना ही नाता है, जितना इजरायल के साथ। ”
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल