लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजदलों के बीच गरमा-गर्मी का माहौल बन चुका है। ऐसे में INDI गठबंधन और BJP-NDA लगातार रैली का आयोजन कर जनता का मन मोहने में लगी हुई है। इस बीच कल भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समाप्ति करते हुए मुंबई में राहुल गाँधी ने बातों ही बातों में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में ताबड़ तोड़ बयान बाजी शुरू हो गई।
दरअसल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अंतिम दौर में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि “हिन्दू धर्म में एक शब्द है ‘शक्ति’। हम उस शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं। लेकिन अब सवाल यह हैं कि आखिर यह शक्ति है क्या? राजा की आत्मा ईवीएम में है. यह सच है। राजा की आत्मा ईवीएम में और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग में है।”
उनकी इसी बात का समर्थन करते हुए दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने भी अपना बयान दिया था। उनके हिसाब से भाजपा देश में तानाशाही स्थापित करने के लिए चुनाव लड़ रही है। लेकिन, INDIA गठबंधन इसके खिलाफ लड़ रहा है। और जिस तरह से लोगों ने कल मुंबई में इस तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई, उनको देखकर गोपाल राय को लगता है कि देश INDIA गठबंधन और लोकतंत्र चुनाव जीतने जा रहे हैं।
राहुल गांधी के इन्ही बयानों का मुहतोड़ जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली में कहा, “कल शिवाजी पार्क में INDI गठबंधन ने अपना घोषणापत्र शक्ति को खत्म करने के लिए जारी किया है। मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इस शक्ति स्वरूपा माताओं बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, जीवन खपा दूंगा…क्या भारत की धरती पर कोई शक्ति के विनाश की बात कर सकता है क्या? एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है। “
ऐसा कहकर प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी को ललकारा है। उन्होनें इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा है कि इस देश की हर माँ, बहन, बेटी उनके लिए शक्ति का स्वरुप है। शक्ति का नाश करने वाले सत्ता में आएंगे या शक्ति की पूजा करने वाले इस बात का फैसला 4 जून को हो ही जाएगा।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान कर दिया था। इस साल लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने जा रहे हैं। इन चुनावों की मतगढ़ना 4 जून को होगी।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार