20-06-2023, Tuesday
अमेरिका में 72 घंटे में पीएम मोदी के 10 कार्यक्रम
न्यूयॉर्क में योग कार्यक्रम और बाइडेन के साथ डिनर
आज यानी मंगलवार को PM नरेंद्र मोदी अपने 3 दिन के अमेरिका दौरे पर रवाना हो रहे है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें स्टेट विजिट के लिए आमंत्रित किया है। वो अब तक के दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री और तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें अमेरिका की तरफ से इस विजिट के लिए इनवाइट किया गया है।इससे पहले 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में मनमोहन सिंह स्टेट विजिट पर अमेरिका गए थे। यही वजह है कि PM मोदी के पिछले 7 अमेरिकी दौरों की तुलना में यह विजिट बेहद खास है। इस दौरान वे 72 घंटे में 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और न्यूयॉर्क में योग भी करेंगे।
More Stories
शिनोर तालुका पंचायत में भाजपा की जीत: अविश्वास प्रस्ताव की वापसी से खत्म हुआ असंतोष
तीन राज्यों के चुनाव में BJP अपना सकती है ये खास रणनीति, PM ने की अपील
बांग्लादेश में आरक्षण की जंग शेख हसीना भी देखकर हुई दंग!