दिल्ली NCR जिस घड़ी का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी, वह घड़ी अब आ गयी है। द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किमी रूट तैयार हो गया है। आज, यानी सोमवार 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया गया। बाकी 10 किमी का रूट भी 2 स 3 महीनों के भीतर खुल जाएगा। यह एक्सप्रेसवे 4100 करोड़ के बजट से बनाया गया है।
प्रधानमंत्री ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि “आज पूरे भारत में कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। आज दोपहर लगभग 12 बजे विभिन्न राज्यों में फैले 112 राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्र को समर्पित किए जाएंंगे, या उनका शिलान्यास किया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन किया जाएगा। ये परियोजनाएँ आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढाँचे के निर्माण के हमारे प्रयासों के अनुरूप भी हैं।”
इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद NCR को जाम से राहत मिलने के साथ-साथ प्रदुषण कम होने की आशा भी की जा रही है। यह एक्सप्रेसवे कुल 8 लेन का है (4 लेन दोनों तरफ)। इसके बनने से दिल्ली का इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुरुग्राम बाईपास अब जुड़ गए हैं। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक सड़क से जाने वाले लोगों के लिए अब आसानी होगी। मानेसर से IGI का रास्ता जो लगभग 1 घंटे का होता था, अब केवल 20 मिनट का रह गया है।
आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे का अधिकतर हिस्सा एलिवेटेड है। यह सिंगल पिलर पर बनाया गया है। इस एलिवेटेड रोड का फायदा यह है कि एक तो रोड बनाने के लिए ज़मीन का इस्तेमाल कम होगा , और दूसरा कि सर्विस रोड चौड़े हो रहे हैं। इससे शहर के ट्रैफिक को भी फायदा होगा।
यह भी बता दें कि अगर एक बार आप एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए तो फिर कोई रुकावट नहीं आएगी। हालाँकि मेन स्पीड वे पर आने के लिए आपको इंटरचेंज का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि सर्विस रोड से एक्सप्रेसवे पर कोई एंट्री या एग्जिट नहीं है।
More Stories
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने खुद पर क्यों बरसाए कोडे, DMK सरकार गिरने तक खाई नंगे पैर चलने की कसम
Numerology: 2025 अंक 9 का वर्ष, मूलांक से जाने कैसे चमकेंगे आपकी किस्मत के सितारे
डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म, दिग्गज अभिनेता का दमदार प्रदर्शन