बिहार: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने मत्था टेका और लंगर में लोगों को खाना भी खिलाया। सुबह पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने मत्था टेका और लंगर में लोगों को खाना भी खिलाया।
लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी बिहार की राजधानी पटना में हैं। आज पीएम मोदी ने पटना स्थित सिखों के पवित्र स्थल श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। साथ ही पीएम मोदी ने लंगर की पंगत में बैठे लोगों के लिए रोटिंया बेलीं और खाना खिलाया। गुरुद्वारा पहुंचकर पीएम ने मत्था टेकने के बाद अरदास भी किया। लोगों को खाना खिलाने के लिए रोटियां भी बेली, खाना बनाया और लंगर में लोगों को खाना भी खिलाया।
पटना साहिब गुरुद्वारा में पीएम मोदी के साथ पटना साहिब से लोकसभा सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी थे।
करीब 20 मिनट के दौरान पीएम मोदी की वजह से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रही। इस दौरान पीएम मोदी अपने सर पर गेरुआ रंग की पगड़ी बांधे नजर आएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में तीन चुनावी जनसभाएं की। बिहार के मुजफ्फरपुर में मोदी ने कहा की विपक्ष वालों को रात को सपने में पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। ये बयान देते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे तो हम पहना देंगे।
दरअसल 5 मई को जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे। उसी का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सभा में यह बात कही।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल