15-07-2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन का फ्रांस दौरा खत्म कर सयुंक्त अरब अमीरात के लिए निकल गए हैं। इससे पहले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनके लिए लूव्र म्यूजियम में डिनर होस्ट किया। डिनर से पहले PM मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के ऑफिशियल रेजिडेंस एल्सी पैलेस पहुंचे। यहां मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजेट मैक्रों ने मोदी का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच पैलेस में डेलीगेशन लेवल की बातचीत हुई। फिर उन्होंने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी एड्रेस किया।
इस दौरान टोस्ट रेज करते हुए PM मोदी ने कहा- भारत और फ्रांस मिलकर दोनों देशों की भलाई के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा और शांति में भी अहम योगदान दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि कल फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार से मुझे सम्मानित किया गया। यह मेरे और सभी भारतीयों के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। पिछले 25 सालों में दुनिया ने काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं, इसके बावजूद भारत और फ्रांस की दोस्ती मजबूत बनी रही।
PM मोदी के दौरे पर भारत और फ्रांस के बीच 3 स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन और लड़ाकू विमान के इंजन मिलकर बनाने की डील हुई। इससे पहले PM मोदी ने फ्रांस की नेशनल डे परेड में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की। दोनों देशों की तरफ से जॉइंट स्टेटमेंट भी जारी हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को तोहफे में चंदन की लकड़ी से बना सितार गिफ्ट किया है। मैक्रों के अलावा PM मोदी ने उनकी पत्नी और फ्रांस की प्रधानमंत्री को भी तोहफे दिए हैं। PM ने राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी ब्रिजेट मैक्रों को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली इकत उपहार में दिया। ये तेलंगाना की पारंपरिक साड़ी होती है, जिस पर डाई करके पागाडु बंधु शैली में जिओमेट्रिकल पैटर्न बना होता है।
इसके अलावा PM ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न को ‘मार्बल इनले वर्क टेबल’ और फ्रेंच नेशनल असेंबली की अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को हाथ से बुना हुआ सिल्क कश्मीरी कालीन उपहार में दिया।
More Stories
Political Journey: कौन है हरियाणा के नए मुख्मयंत्री नायब सिंह सैनी
IPC, CrPC और Indian Evidence Act की जगह लेने वाले नए आपराधिक कानून होंगे 1 जुलाई, 2024 से लागू
Mufti Azhari को वड़ोदरा जेल में किया गया स्थानांतरित, पुलिस को करना पड़ा भारी बंदोबस्त