गुजरात के वड़ोदरा में छानी केनाल निकट कॉरपोरेशन का ग्रीन बेल्ट है, जहां मूर्तिकार गणेशजी की खंडित प्रतिमाओं को रखकर चले गए हैं जिस पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
गणेश उत्सव के दौरान वडोदरा में छानी कैनाल निकट के ग्रीन बेल्ट में मूर्तिकार गणेशजी की छोटी बड़ी प्रतिमा की बिक्री कर रहे थे। गणेश उत्सव पूरा होने के बाद मूर्तिकार श्रीजी की खंडित प्रतिमाओं को वहीं छोड़कर चले गए हैं, जो ग्रीन बेल्ट में प्रदूषण फैला रही है।
मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय जाधव ने प्रतिमा कार और कारपोरेशन के प्रति रोष व्यक्त करते हुए ग्रीन बेल्ट में सफाई की मांग की है।छानी के ग्रीन बेल्ट में इंडस कंपनी द्वारा वाई-फाई टावर भी लगाया जा रहा है जिस पर भी सवालिया निशान उठ रहा है। ग्रीन बेल्ट में इस तरह के अतिक्रमण की इजाजत आखिर देता कौन है उस पर बड़ा सवालिया निशान है।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
साबरकांठा में शिक्षक बना हैवान, 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ गेस्ट हाउस में गलत काम
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 50 अवैध घुसपैठिए पकड़े गए, 16 बांग्लादेशी डिपोर्ट
10 ग्राम सोने की कीमत 85,000 रुपये के पार, चांदी में भी तेजी