नेपाल के काठमांडू में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां के त्रिभुवन हवाईअड्डे पर एक घरेलू विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक-ऑफ के दौरान विमान में अचानक आग लग गई। इस विमान में 19 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पायलट को बचा लिया गया है और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शौर्य एयरलाइंस की उड़ान संख्या MP CRJ 200 ने काठमांडू के त्रिभुवन हवाईअड्डे के रनवे दो से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। इसी बीच तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरते ही विमान में आग लग गई। पूरा विमान आग के गोले में तब्दील होने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जाता है कि वीरांगना विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स समेत 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक मौके से 18 लोगों के शव भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 37 वर्षीय पायलट एम.आर. शाक्य को मलबे से बचाया गया और इलाज के लिए सिनमंगल के केएमसी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

More Stories
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी