26-06-2023, Monday
ड्यूटी टाइम पूरा हो जाने से चले गए पायलट
पैसेंजर्स को 6 घंटे बाद बाय रोड भेजा गया दिल्ली
लंदन से आ रही एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को पायलट जयपुर में छोड़कर चले गए। इसके बाद 150 से ज्यादा पैसेंजर्स 6 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे। पायलट्स का कहना था कि उनके ड्यूटी आवर्स पूरे हो चुके हैं। फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से दिल्ली की बजाय जयपुर डायवर्ट किया गया था। यात्री परेशान हो रहे थे, लेकिन उन्हें दिल्ली भेजने की व्यवस्था नहीं की जा रही थी। एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट कर मामले की शिकायत की गई। इसके बाद एअर इंडिया ने जल्द ही समाधान का वादा किया। फिर भी 6 घंटे बाद पैसेंजर्स को बाय रोड दिल्ली भेजा गया।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व