भारत में हिंदू संस्कृति में कहा जाता है कि शादी जन्मों का बंधन है। इसी सोच को लेकर लोग खुशी-खुशी इस बंधन में बंध जाते हैं। लेकिन, अब ऐसा लगता है कि यह बात पुराने जमाने की हो गई है। अब पूरी दुनिया में विवाह के प्रति लोगों का मोह भंग होता जा रहा है। अमेरिका में हुई एक प्यू रिसर्च से यहीं बात सामने आ रही है।
अमेरिकी संस्थाओं के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में सिंगल और उनके डबल होने की स्थिति का आंकलन करने के लिए प्यू रिसर्च द्वारा एक सर्वे किया गया। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 20 प्रतिशत सिंगल रहकर अपना गुजारा कर रहे हैं। वहीं आंकड़े में 32 प्रतिशत पुरुष और 38 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।
आंकड़ों से समझ आता है कि 10 में से 3 अमेरिकी युवाओं ने न तो शादी की है और न ही किसी रिलेशन में हैं। इसका मतलब अमेरिकी युवाओं को सिंगल जीवन पसंद आ रहा है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुनिया के सबसे रईस देश में 30 साल से कम उम्र वाले 63 प्रतिशत और 34 प्रतिशत युवतियां खुद को सिंगल बताती हैं। वहीं अश्वेत युवाओं के सिंगल होने का आंकड़ा 47 प्रतिशत है।
नए मैरिज पैटर्न के अनुसार इस देश की महिलाएं और पुरुष शादी करने के लिए कुछ अलग चीजों को देख रहे हैं। शादी के लिए उनकी प्राथमिकताएं अब बदल गई हैं। शादी में जॉब, एजुकेशन के अलावा अब फ्यूजर सिक्योरिटी पर भी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।
प्यू रिसर्च रिपोर्ट में पता लगा है कि अमेरिका में एशियाई मूल के 87.3%, अश्वेत यानी अफ्रीकी अमेरिकी मूल के 79% और अमेरिकन इंडियन मूल के 95.7% और श्वेत मूल के 89% अविवाहित पुरुषों हैं। इनमें सबसे ज्यादा खराब परिस्थिती वॉशिंगटन की है। जहां 100 अविवाहित महिलाओं पर 80 अविवाहित पुरुष हैं। वहीं अलास्का में 100 अविवाहित महिलाओं पर 117 अविवाहित पुरुष हैं। इस रिसर्च में वे युवा शामिल हैं जिनका विवाह नहीं हुआ है।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…