06-07-2023, Thursday
किसानों के तैयार किए गए एथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां : गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि आने वाले समय में देश में पेट्रोल 15 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। ये सब एथेनॉल की मदद से होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता भी होगा, क्योंकि ये सारा प्रोसेस किसान ही करेगा।
E20 पेट्रोल यानी एथेनॉल मिला पेट्रोल एक तरह का अल्कोहल होता है, जिसे स्टार्च और शुगर के फर्मेंटेशन से बनाया जाता है। इसके लिए गन्ने के रस, मक्का, सड़े आलू, सड़ी सब्जियां, चुकंदर, ज्वार, बांस या पराली का इस्तेमाल होता है। अभी पेट्रोल में सिर्फ 10% एथेनॉल मिलाया जाता है, लेकिन आगे चलकर इसकी मात्रा बढ़ाई जाएगी। इससे E20 पेट्रोल के दाम घटेंगे।
More Stories
Political Journey: कौन है हरियाणा के नए मुख्मयंत्री नायब सिंह सैनी
IPC, CrPC और Indian Evidence Act की जगह लेने वाले नए आपराधिक कानून होंगे 1 जुलाई, 2024 से लागू
Mufti Azhari को वड़ोदरा जेल में किया गया स्थानांतरित, पुलिस को करना पड़ा भारी बंदोबस्त