सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक गर्भवती महिला को कुछ लोगों ने एक खाट में बिठाकर गांव से कच्ची सड़क के रास्ते पैदल चलकर 108 तक पहुंचाते दिख रहे हैं। यह वीडियो गुजरात के पविजेतपुर तालुका के बड़े अमादारा गांव का है।
दरअसल गुजरात की पक्की सड़कें अमादरा गांव तक के रास्ते नहीं पहुंचती हैं। अमादरा गांव में सड़क नहीं होने के कारण एक गर्भवती महिला को दो किलोमीटर तक खाट में उठाकर 108 तक ले जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
एक ओर गुजरात सरकार बड़ी-बड़ी विकास योजनाएं बनाकर लोकार्पण कर रही है। वहीं छोटाउदेपुर जिले के पविजेतपुर तालुका के बड़े अमादरा गांव में सालों से पक्की सड़क की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार के कानों तक इस मांग की आवाज नहीं पहुंच पा रही है। इस वजह से बड़ी अमादरा गांव के लोगों को बरसात के दिनों में लगातार आपदाओं का सामना करना पड़ता है।
हाल ही में सड़क के अभाव में एक गर्भवती महिला को खाट पर लादकर मेन रोड तक ले जाया गया। पंचमहल जिले का घोघंबा गांव बड़ी अमादरा गांव के पास है, इसलिए महिला को घोघंबा के अस्पताल ले जाया गया। पविजेतपुर तालुका के बड़े अमादारा गांव के भीतर पक्की सड़कें नहीं बनने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार