पेगासस फोन टेपिंग मामले में कांग्रेस आज सभी राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस इस केस की ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की मांग कर रही है। इस मामले के चलते संसद में लगातार हंगामा मचा हुआ है जिसमें सरकार द्वारा देश के 400 लोगों की जासूसी कराए गए होने के आरोप मोदी सरकार पर लगे हैं।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में