15 अगस्त को मनाए जाते स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में वड़ोदरा में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
वडोदरा में तिरंगा यात्रा के उपलक्ष में नवलखी मैदान से कीर्ति स्तंभ खंडेराव मार्केट चार रस्ता भगत सिंह चौक सूरसागर तालाब होते हुए गांधीनगर गृह तक आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में बड़ोदरा के विभिन्न संस्था के सदस्य,पुलिस जवान,ट्राफिक ब्रिगेड के जवान,स्कूली बच्चे शामिल हुए।
गुजरात राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी प्रभारी मंत्री गोरधन झड़फिया गुजरात विधानसभा के मुख्य दंडक बालकृष्ण शुक्ल मेयर पिंकी सोनी म्युनिसिपल कमिश्नर दिलीप राणा पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार जिला कलेक्टर बिजल शाह समेत के नेताओं और पदाधिकारी की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा का प्रस्थान करवाया गया, जिसमें जगह-जगह आयोजित विभिन्न डांस लोगों में आकर्षण का केंद्र बने।
सड़कों की दोनों और खड़े हुए लोगों ने हाथों में तिरंगा थामे आजादी पर्व से पहले देश प्रेम का जज्बा दिखाया।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में