CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Wednesday, January 22   6:16:17
news update

10 बड़ी खबरें – भगवान जगन्नाथ पर बयान देकर विवादों में संबित पात्रा, इन राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट

News Update: आज की बड़ी खबरों पर एक नजर – 

 भगवान जगन्नाथ पर बयान देकर विवादों में घिरे संबित पात्रा

ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा भगवान जगन्नाथ पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। संबित पात्रा ने सोमवार (20 मई) को एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं।संबित पात्रा का यह बयान 20 मई को तब आया, जब PM मोदी उनके समर्थन में रोड शो करने खुद पुरी पहुंचे थे। ओडिशा में कल लोकसभा की 5 और विधानसभा की 35 सीटों पर चुनाव भी हुए। पुरी लोकसभा सीट पर छठे फेज यानी 25 मई को वोटिंग होगी।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने संबित पात्रा के बयान को आड़े हाथों लिया। इसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
उन्होंने देर रात करीब 1 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना वीडियो जारी कर कहा- आज महाप्रभु जगन्नाथ को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उसको लेकर मेरा मन दुखी है। मैं जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर माफी मांगता हूं। मैं अपनी गलती को सुधारने और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन उपवास करूंगा।

8 राज्यों की 49 सीटों पर 62.91% वोटिंग

2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। कुल 62.91% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 76.05% और सबसे कम महाराष्ट्र में 54.33% मतदान हुआ है।
इसके अलावा ओडिशा विधानसभा के सेकेंड फेज की 35 सीटों पर 69.34%, झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर 68.26% और लखनऊ ईस्ट सीट पर 52.25% वोटिंग हुई है। जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर अब तक का सबसे ज्यादा मतदान हुआ। वोटर टर्नआउट के मुताबिक, यहां 59 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।

IPL का पहला क्वालिफायर, KKR vs SRH

IPL में आज पहला क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा।KKR ने 2 बार IPL खिताब जीता है। ये 2 बार क्वालिफायर-1 खेली है और दोनों बार मैच के साथ टूर्नामेंट भी जीता। KKR 8वीं बार प्लेऑफ मुकाबला खेलेगी। एक बार फाइनल हारी, 2 बार एलिमिनेटर और 2 बार क्वालिफायर-2 राउंड में हार चुकी है। kKR ने पहली बार 2011 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था और आखिरी बार 2021 में नॉकआउट स्टेज में पहुंची थी।

CM आवास में बिभव के साथ सीन रीक्रिएट

दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सोमवार शाम (20 मई) सीएम आवास ले गई। PA स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपों को लेकर सवाल किए। जिस वक्त स्वाति के साथ घटना हुई, विभव कहां खड़ा था और स्वाति कहां थीं। पूरी घटना को एक बार फिर समझने की कोशिश की।पुलिस करीब डेढ़ तक क्राइम सीन पर रुकी। पुलिस बिभव को शाम करीब 5.45 बजे सीएम आवास लेकर पहुंची और शाम 7.26 बजे बाहर निकली। बिभव कुमार फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं। दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन उन्हें 5 दिन की ही रिमांड दी थी। बिभव पर 13 मई को सीएम आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है।
वहीं, स्वाति मालीवाल ने रात 9.49 पर X पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि बिभव के खिलाफ कंप्लेंट देने तक मैं इनके (AAP) हिसाब से लेडी सिंघम थी और आज BJP एजेंट बन गई हूं?

राजस्थान-MP में हीटवेव का रेड अलर्ट

देश में तेज गर्मी के साथ अब हीटवेव का दौर भी लगातार जारी है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज से 4 दिन तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के जम्मू डिविजन में भी आज लू चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों में आने वाले 4-5 दिन तक लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

इसके अलावा लू की चेतावनी वाले राज्यों में में तापमान भी 44 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। दिल्ली के नजफगढ़ में सोमवार को तापमान 47.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रविवार को तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंचा था।

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट पर CM आवास में बिभव के साथ सीन रीक्रिएट

दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सोमवार शाम (20 मई) सीएम आवास ले गई। PA स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपों को लेकर सवाल किए। जिस वक्त स्वाति के साथ घटना हुई, विभव कहां खड़ा था और स्वाति कहां थीं। पूरी घटना को एक बार फिर समझने की कोशिश की।पुलिस करीब डेढ़ तक क्राइम सीन पर रुकी। पुलिस बिभव को शाम करीब 5.45 बजे सीएम आवास लेकर पहुंची और शाम 7.26 बजे बाहर निकली। बिभव कुमार फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं। दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन उन्हें 5 दिन की ही रिमांड दी थी। बिभव पर 13 मई को सीएम आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है।
वहीं, स्वाति मालीवाल ने रात 9.49 पर X पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि बिभव के खिलाफ कंप्लेंट देने तक मैं इनके (AAP) हिसाब से लेडी सिंघम थी और आज BJP एजेंट बन गई हूं?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। हमें दूसरा औरंगजेब नहीं चाहिए। मोदी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाया है। हमें इसे आत्मनिर्भर बनाना है।योगी ने आगे कहा- पहले कांग्रेस ने समाज को बांटा। अब इनकी नजर लोगों की प्रॉपर्टी पर है। इनके एक नेता ने कहा कि सरकार आई तो सर्वे कराएंगे और फिर विरासत टैक्स लगाएंगे। आपके गहने, मकान और सारी प्रॉपर्टी में से आधा लेकर मुसलमानों को देंगे।
उधर, झारखंड के हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा को पार्टी ने नोटिस भेज दिया है। दो दिन में जवाब देने को कहा है। वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद यह कार्रवाई की गई। नोटिस में जयंत से कहा गया कि आपके रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हुई है।

भतीजे प्रज्वल से कुमारस्वामी की अपील

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने सेक्स स्कैंडल में फरार अपने भतीजे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना से भारत लौटने की अपील की है। उन्होंने प्रज्वल को 48 घंटे के अंदर सरेंडर करने और जांच में मदद करने की सलाह दी है।कुमारस्वामी ने सोमवार (20 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- आपके (प्रज्वल) दादाजी एचडी देवगौड़ा (पूर्व PM) आपको राजनीतिक रूप से आगे बढ़ता देखना चाहते थे। आपके मन में उनके लिए जरा भी सम्मान है, तो आप जिस भी देश में हैं, वहां से वापस आइए।
कुमारस्वामी ने कहा- छुपने की कोई जरूरत नहीं है। कोई डर नहीं होना चाहिए। इस देश का कानून जिंदा है। कब तक चोर-पुलिस का खेला चलेगा? लाखों लोगों ने हमें वोट दिया है। आप कब तक विदेश में रहना चाहते हैं?
JDS नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ित महिलाओं से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा- मैं उन मां-बहनों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं, जो दर्दनाक मानसिक पीड़ा से गुजर रही हैं। ऐसी घटना नामंजूर है। इससे हमारा सिर शर्म से झुका गया है।