गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास यथिराज ने पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया। आपको बता दें कि सुहास पैरा बैडमिंटन के खिलाड़ी हैं। सुहास ही देश के पहले नौकरशाह हैं, जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में इससे पहले देश के लिए पदक लाये थे। सुहास यथिराज 2018 में जकार्ता में एशियाई पैरा गेम्स में ब्रोंज मेडल और 2016 में चीन में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता हैं। फिलहाल सुहास पैरा बैडमिंटन के वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं।
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को बचपन से ही खेल का शौक था। लेकिन, आईएएस में चयन से पहले वह क्रिकेट के खिलाड़ी थे। आईएएस में चयनित होने के बाद उनका बैडमिंटन से नाता जुड़ता चला गया। इसके चलते उन्होंने आईएएस एकेडमी से बैडमिंटन खेलना शुरू किया। आईएएस की ट्रेनिंग आजमगढ़ से की थी। चूंकि आजमगढ़ में बैडमिंटन के कई राज्य स्तर के खिलाड़ी हैं सो उनकी संगत में इन्हें बैडमिंटन के खेल में न सिर्फ रूचि हुई बल्कि वह इसे संजीदगी से खेलने लगे।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग