गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास यथिराज ने पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया। आपको बता दें कि सुहास पैरा बैडमिंटन के खिलाड़ी हैं। सुहास ही देश के पहले नौकरशाह हैं, जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में इससे पहले देश के लिए पदक लाये थे। सुहास यथिराज 2018 में जकार्ता में एशियाई पैरा गेम्स में ब्रोंज मेडल और 2016 में चीन में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता हैं। फिलहाल सुहास पैरा बैडमिंटन के वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं।
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को बचपन से ही खेल का शौक था। लेकिन, आईएएस में चयन से पहले वह क्रिकेट के खिलाड़ी थे। आईएएस में चयनित होने के बाद उनका बैडमिंटन से नाता जुड़ता चला गया। इसके चलते उन्होंने आईएएस एकेडमी से बैडमिंटन खेलना शुरू किया। आईएएस की ट्रेनिंग आजमगढ़ से की थी। चूंकि आजमगढ़ में बैडमिंटन के कई राज्य स्तर के खिलाड़ी हैं सो उनकी संगत में इन्हें बैडमिंटन के खेल में न सिर्फ रूचि हुई बल्कि वह इसे संजीदगी से खेलने लगे।
More Stories
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान
Meta Ends US Fact-Checking: क्या ट्रंप का रास्ता आसान करना चाहते हैं Zuckerberg?