पप्पू, फेंकू, बंटाधार, मामू जैसे तमाम वह शब्द जो नेताओं के बयानों को धार देते थे, उन्हीं शब्दों को अब एमपी विधानसभा में माननीय अपनी जुबान पर नहीं ला पाएंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आगामी मॉनसून सत्र के लिए ऐसे करीब 200 शब्दों की सूची तैयार करवाई है। जिसे सदन में बोलने पर मनाही रहेगी। जल्द ही विधायकों को ऐसे शब्दों की सूची उपलब्ध करा दी जाएंगी। मध्यप्रदेश विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब सदन शुरू होने से पहले ही विधायकों को बता दिया जाएगा सदन के भीतर उन्हें कौन कौन से शब्दों को बोलने से बचना है। 9 अगस्त से मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मानें तो इस बार लोकसभा की तर्ज पर मध्यप्रदेश विधानसभा में ऐसे शब्दों की एक डिक्शनरी बनवाई गई है जिसमे पप्पू, फेंकू, नालायक, गधा जैसे करीब 200 शब्द हैं जो सदन के भीतर असंसदीय माने जाते हैं।
More Stories
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत
Birsa Munda Jayanti 2024 : आधुनिक भारत के वनवासी हीरो ‘बिरसा मुंडा’
वड़ोदरा में देव दिवाली पर भगवान नरसिंहजी की 288वीं भव्य शोभायात्रा: पूजा-अर्चना का अनोखा उत्सव