रविवार की रात अफगानिस्तान के पंजशीर से सटे बगलान प्रांत के अंदराब जिले में तालिबानी लड़ाकों ने हमला किया था। पंजशीर इलाके में नॉर्दर्न अलाएंस की सेना तालिबान को कड़ी चुनौती दे रही है। अहमद मसूद और अमरूल्ला सालेह की अगुवाई वाला ये अलाएंस तालिबान को काबुल से हटाने की कसमें खा रहा है। इस वक्त पंजशीर ही नहीं बल्कि बगलान में भी तालिबान और नॉर्दर्न एलाएंस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस टक्कर में 800 से ज्यादा तालिबानी आतंकी मारे गए हैं
More Stories
बॉलीवुड में नकली हिट का खेल: ‘स्काई फोर्स’ और ‘छावा’ के बुकिंग आंकड़ों पर उठे सवाल
जनगणना में देरी से 14 करोड़ लोग राशन से वंचित… सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला
पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को मिला सनसनीखेज धमकी भरा कॉल