कर्नाटक हिजाब विवाद मामले पर पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक को समन भेजा है। बुधवार को जारी बयान में विदेश कार्यालय ने कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीय राजनयिक को समन भेजा गया है। साथ ही कहा गया है कि कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने से रोकना निंदनीय है। गुरुवार को डेली पाकिस्तान के अनुसार, ‘भारत के राजनयिक से अपील की गई है कि वे भारत सरकार को हिजाब विरोधी कैंपेन के प्रति पाकिस्तान की गंभीरता को बताएं।’इससे पहले पाकिस्तान के मंत्रियों शाह महमूद कुरैशी और चौधरी फवाद हुसैन ने हिजाब विवाद पर भारत की आलोचना की थी जिसका केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करारा जवाब दे चुके हैं।
More Stories
आज़मा फ़साद बक़… औरंगजेब की विरासत और राजनीति का सच, 300 साल बाद भी जिंदा क्यों?
महाकुंभ 2025: 45 दिनों में अमेरिका की आबादी से ज्यादा तीर्थयात्री, विश्व मीडिया की खास नजर
अनिल जोशी: गुजराती साहित्य के महान कवि और निबंधकार को श्रद्धांजलि