29-10-2022
भारत जीता तो पाक के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम लगातार दो मैच हार कर बहुत ही कमजोर स्थिति में पहुंच चुकी है। हालांकि, वह अब भी सेमीफाइनल की होड़ से बाहर नहीं हुई है। अंतिम 4 में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा उसे यह भी दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों को हराए। एक शर्त और होगी कि जिम्बाब्वे भारत से हारने के साथ-साथ बांग्लादेश और नीदरलैंड में से किसी एक से भी जरूर हारे।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग