29-10-2022
भारत जीता तो पाक के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम लगातार दो मैच हार कर बहुत ही कमजोर स्थिति में पहुंच चुकी है। हालांकि, वह अब भी सेमीफाइनल की होड़ से बाहर नहीं हुई है। अंतिम 4 में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा उसे यह भी दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों को हराए। एक शर्त और होगी कि जिम्बाब्वे भारत से हारने के साथ-साथ बांग्लादेश और नीदरलैंड में से किसी एक से भी जरूर हारे।
More Stories
मां और बेटी ने मिलकर रचा कानून के रक्षक की हत्या का खौफनाक षड्यंत्र, गूगल से ली थी मौत की पाठशाला!
शर्बत जिहाद” पर टिप्पणी, रामदेव पर हाईकोर्ट का सख्त रुख न्यायपालिका की चेतावनी या सामाजिक मर्यादा की पुकार?
अर्थ डे की पुकार: एक हरी-भरी दुनिया की ओर