चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। चीन चाहता है कि पाकिस्तान भारत के साथ संघर्ष में उलझा रहे। यही वजह है कि वो उसे नए हथियार दे रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने हाल ही में पाकिस्तान को चीन में बने माउंटेड हॉवित्जर टैंक दिए हैं। इसके अलावा चीन पाकिस्तान को AR-1 300 mm मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर भी दे रहा है। इन कॉन्ट्रैक्ट की कीमत करीब 51.2 करोड़ डॉलर बताई जा रही है।
खबरों की माने तो चीन अब पाकिस्तान को फाइटर एयरक्राफ्ट, डेस्ट्रॉयर्स और DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइलें भी देने का मंसूबा बना रहा है। ये मिलिट्री इक्युपमेंट्स चीन इसलिए दे रहा है ताकि पाकिस्तानी सेना जंग के हालात में भारत के सामने कमजोर न पड़े और भारत के एस-400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम का भी मुकाबला किया जा सके।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ