भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाक रेंजर्स की तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें दो BSF जवान घायल हो गए। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स PRO के मुताबिक, यह घटना इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुबह 8:15 बजे की है।
घायल BSF जवानों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।इसके बाद अरनिया सेक्टर में तैनात भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। 2021 में दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौते के बाद सीज फायर उल्लंघन की यह पहली घटना है।

More Stories
सिंचाई विभाग की सख्त वसूली: पानम योजना के बकाया 4658 करोड़ रुपये भरने का अल्टीमेटम
टैरिफ युद्ध शुरू: कनाडा के बाद चीन ने भी अमेरिका पर किया पलटवार, अब ट्रंप क्या करेंगे?
44 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं ‘तारक मेहता…’ के ये एक्टर, बोले- मैं रियल लाइफ में पोपटलाल हूं!