CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Wednesday, May 7   2:58:26

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान ; हमले के बाद x पर शहबाज शरीफ ने भारत को दी खुली जंग की धमकी!

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। भारतीय वायुसेना द्वारा 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बौखलाहट में आकर भारत को “मुंहतोड़ जवाब” देने की धमकी दी है। शरीफ ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक भड़काऊ पोस्ट में भारत के इस ऑपरेशन को “युद्ध की कार्रवाई” करार दिया और दावा किया कि पाकिस्तान की सेना और जनता इस “कायराना हमले” का जवाब देने के लिए तैयार है।

 

शहबाज शरीफ का उग्र बयान

पाकिस्तानी पीएम ने अपने X पोस्ट में लिखा:

“धोखेबाज दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायराना हमले किए हैं। भारत द्वारा थोपी गई इस युद्ध की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने का पाकिस्तान को पूरा अधिकार है, और जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है, और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और उत्साह ऊंचा है। पाकिस्तानी जनता और सेना दुश्मन से निपटना अच्छी तरह जानती है। हम दुश्मन को उसके नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे।”यह बयान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग और सियालकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत ने स्पष्ट किया कि ये हमले केवल आतंकी संगठनों जैसे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ थे, न कि पाकिस्तानी सेना या नागरिक ठिकानों के खिलाफ।

पाकिस्तान की बौखलाहट, मस्जिद पर हमले का झूठा दावा

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने दावा किया कि भारत ने छह स्थानों पर 24 मिसाइल हमले किए, जिसमें मुरीदके की एक मस्जिद को भी निशाना बनाया गया। यह दावा भारत ने सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें रक्षा मंत्रालय ने कहा, “हमारी कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों तक सीमित थी। किसी भी धार्मिक या नागरिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।”सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान का यह दावा अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत के खिलाफ सहानुभूति बटोरने की कोशिश है। भारत ने ऑपरेशन की जानकारी अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस जैसे देशों को पहले ही दे दी थी, जिसके बाद कतर और सऊदी अरब ने भारत के आतंकवाद विरोधी रुख का समर्थन किया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने तोड़ी आतंक की कमर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस हमले ने भारत में गुस्से की लहर पैदा की थी, और जनता ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। भारतीय वायुसेना ने अपनी अत्याधुनिक मिसाइलों और खुफिया जानकारी के दम पर नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया। खास तौर पर मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चिंग ऑफिस और बहावलपुर में मसूद अजहर का मुख्यालय ध्वस्त हो गया।रक्षा मंत्रालय ने इसे “सटीक और संयमित” कार्रवाई बताते हुए कहा, “हमने केवल आतंकी साजिशों के केंद्रों को निशाना बनाया। यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है।”

पाकिस्तान की धमकी: खोखली या खतरनाक?

शहबाज शरीफ का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक संकट और आंतरिक अस्थिरता से जूझ रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि शरीफ का यह उग्र बयान घरेलू जनता का ध्यान बंटाने और सेना के मनोबल को बढ़ाने की कोशिश है। हालांकि, नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी की खबरें हैं, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना इस समय भारत के साथ सीधे टकराव की स्थिति में नहीं है। भारत ने ऑपरेशन को इस तरह अंजाम दिया कि यह आतंकियों के खिलाफ केंद्रित रहा, जिससे पाकिस्तानी सेना के पास जवाबी कार्रवाई का कोई ठोस आधार नहीं है। फिर भी, शरीफ का बयान क्षेत्र में तनाव बढ़ाने का काम कर सकता है।

भारत की जनता का जोश, सेना को सलाम

भारत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर #OperationSindoor और #BharatMataKiJai ट्रेंड कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में स्थानीय लोगों ने सेना के हौसले की तारीफ की और “भारतीय सेना जिंदाबाद” के नारे लगाए। विपक्षी नेताओं ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया है|

रक्षा मंत्रालय आज दोपहर 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विस्तृत जानकारी देगा। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में कम से कम 17 आतंकी मारे गए हैं और 60 से ज्यादा घायल हुए हैं। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह स्पष्ट कर दिया है कि उसका इरादा केवल आतंकवाद को कुचलना है, न कि युद्ध भड़काना।शहबाज शरीफ की धमकी और पाकिस्तान की बौखलाहट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी है। लेकिन सवाल यह है—क्या पाकिस्तान अपनी धमकी को हकीकत में बदलेगा, या यह सिर्फ खोखला शोर है? भारत की सेना और सरकार हर स्थिति के लिए तैयार है, और देश की जनता अपनी सेना के साथ खड़ी है।

जय हिंद!