अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को बदनाम करने और चीन को गुमराह कर अपना मकसद साधने के लिए पाकिस्तान नई साजिश रच रहा है। इस साजिश के तहत वह पाकिस्तान में मौजूद चीनी नागरिकों पर खुद हमले करवा रहा है और उसकी आड़ में जहां एक तरफ चीन को अपना महत्व बताते हुए सुरक्षा के नाम पर और ज्यादा फंड चाहता है, वहीं ये भी चाहता है कि चीन उसके साथ मिलकर भारत को बदनाम करे और उसका नाम FATF की ब्लैकलिस्ट से बाहर निकलवाने में मदद करें। चीन ने अपने नागरिकों पर हुए हमलों को लेकर पाकिस्तान के जवानों को चीन बुलाया था जहां हुई बैठक के बाद चीनी परियोजना का काम देख रहे जनरल बाजवा से सुरक्षा का काम वापस ले लिया गया।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान