भारत-पाक रिश्तों में तल्ख़ी: डैम से पानी रोका, वायुसेना अलर्ट, UNSC में होने जा रही चर्चा
भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हालात युद्ध जैसे बनते जा रहे हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने दोनों देशों के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। इसके जवाब में भारत सरकार ने कई सख्त फैसले लिए हैं – जिनमें सबसे बड़ा कदम सिंधु जल संधि को निलंबित करना और चिनाब नदी के दो बड़े डैम (बागलिहार और सलाल) के गेट बंद करना है, जिससे पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति रोक दी गई है।
वायुसेना हाई अलर्ट पर, राफेल जेट तैनात
रविवार को वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सेना की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायुसेना पूरी तरह अलर्ट है और पश्चिमी सीमा पर राफेल जैसे उन्नत लड़ाकू विमान किसी भी क्षण कार्रवाई के लिए तैयार हैं। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीमित सैन्य कार्रवाई सहित सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है।
डैम के गेट बंद, पाकिस्तान को झटका
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को रामबन में स्थित बागलिहार डैम और सोमवार को रियासी जिले में सलाल डैम के गेट बंद कर दिए। इन दोनों डैम से निकलने वाला पानी पाकिस्तान की ओर जाता था। अब किशनगंगा डैम के जरिए झेलम नदी का प्रवाह भी रोकने की योजना बनाई जा रही है। यह फैसला पाकिस्तान को गहरे दबाव में डालने वाला है, क्योंकि वह पहले ही पानी की किल्लत से जूझ रहा है।
पुंछ में आतंकी ठिकाने से IED बरामद
सोमवार को पुंछ जिले के सुरनकोट में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर एक आतंकी ठिकाना ढूंढ निकाला। यहां से 5 IED, वायरलेस सेट और संदिग्ध कपड़े बरामद किए गए। इसके बाद जम्मू और श्रीनगर की जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां कई कुख्यात आतंकी बंद हैं। इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद यह कदम उठाया गया।
UNSC में भारत-पाक विवाद पर चर्चा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सोमवार को भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर विशेष बैठक हो रही है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत की ओर से की गई ‘आक्रामक कार्रवाइयों’ और सिंधु जल संधि के निलंबन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाएगा। उधर, भारत का रुख स्पष्ट है – आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
असम में देशविरोधी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई
पहलगाम हमले के बाद असम में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने वालों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है।
भारत की सैन्य तैयारियां: रूस से मिली पोर्टेबल मिसाइलें
तनाव के इस माहौल में भारत की रक्षा तैयारियां भी तेज हो गई हैं। रूस से इग्ला-एस पोर्टेबल मिसाइलों की एक नई खेप भारत पहुंची है। ये मिसाइलें ड्रोन और हेलिकॉप्टर जैसे हवाई खतरों से निपटने में कारगर हैं। इसके अलावा 260 करोड़ की डील के तहत और भी डिफेंस सिस्टम खरीदे जा रहे हैं।
भारत का यह सख्त रुख समय की मांग है। वर्षों से पाकिस्तान प्रॉक्सी वॉर के जरिए भारत को नुकसान पहुंचाता रहा है – कभी पुलवामा, कभी उरी, और अब पहलगाम। ऐसे में अब केवल “कूटनीतिक निंदा” नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की ज़रूरत है। राफेल जेट की तैनाती, सिंधु जल संधि का निलंबन और आतंकी ढांचे पर हमले – यह सब आतंक के खिलाफ निर्णायक युद्ध की शुरुआत हो सकती है।

More Stories
वड़ोदरा में अचानक तेज़ हवाओं संग बारिश का कहर ,अहमदाबाद में भी बदला मौसम का मिजाज
सिर्फ 39 रुपये में बदली किस्मत , यूपी के मंगल सरोज बने रातों रात 4 करोड़ के मालिक ; जानिए कैसे एक ऐप ने पलटी उनकी जिंदगी
पैसे लेकर लड़ने वाले सैनिक पाकिस्तान में? इंस्टाग्राम पोस्ट ने खोली जंग की नई चाल